loader

राजस्थान: रेप कर महिला को जलाया, इलाज के दौरान मौत

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, यहां एक तीस वर्षीय दलित विवाहित महिला का घर में घुसकर रेप किया गया, उसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस महिला के शव का पोस्टमार्टम करा रही है।
खबरों के अनुसार घटना बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भागुडी गांव की ढाणी में 6 अप्रैल को हुई। मृतिका के परिजनों के अनुसार सभी घरवाले काम पर गए थे और घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी। मौके का फायदा उठाकर आरोपी चुपचाप घर में घुस गया और महिला के साथ दुष्कर्म किया।
ताजा ख़बरें
दुष्कर्म के बाद आरोपी ने महिला पर कोई केमिकल डालकर आग लगा दी। आग लगने से महिला की हालत गंभीर हो गई। घरवाले महिला को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले आए जहां से उसे जोधपुर के एमजीएच अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहीं पर उसने 7 अप्रैल की रात दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि मृतिका के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं।
दलित महिला की मौत से जिले का माहौल भी तनावपूर्ण हो गया है। प्रशासन ने जोधपुर सहित कई जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटना के आरोपी शकूर खान को गिरफ्तार कर लिया है। और मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी महिला के ही गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी की धारा 302,376,326 तथा 450 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच के बाद एससी/एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।
राजस्थान से और खबरें
घटना के बाद राज्य की राजनीति में भी बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ‘राजस्थान में बहन-बेटियों से बर्बरता रुकने का नाम नहीं ले रही। हम राजस्थानियों ने कभी सोचा नहीं था कि ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे’।
शेखावत केवल यहीं नहीं रुके और कहा कि ‘हैवानियत की शिकार हमारी इस बहन के स्वास्थ्य लाभ की भगवान से अंतर्मन से प्रार्थना है लेकिन गहलोत जी से सवाल है कि इन राक्षसों को रोकने के लिए आपने अब तक क्यों कुछ नहीं किया?’
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें