प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजेश पायलट को लेकर जो बातें कहीं उसे उनके बेटे सचिन पायलट ने ही एक तरह से झूठ क़रार दे दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कांग्रेस का एक परिवार राजेश पायलट को सजा देने के बाद सचिन पायलट को भी सजा देने पर तुला हुआ है। सचिन पायलट ने पीएम मोदी के इस बयान को तथ्यों से बहुत दूर बताया है।
मेरे पिता पर पीएम मोदी का बयान तथ्यों से बहुत दूर: सचिन पायलट
- राजस्थान
- |
- 23 Nov, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन पहले कहा था कि कांग्रेस में एक परिवार ऐसा है कि राजेश पायलट को तो सजा दी, उनके बेटे को भी सजा देने में पड़े हुए हैं। जानिए, इस पर सचिन पायलट ने क्या कहा।

सचिन पायलट ने पीटीआई ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बयान सुना, जो तथ्यों से बहुत दूर है। हकीकत ये है कि स्वर्गीय पायलट साहब इंदिरा गांधी जी से प्रेरित होकर जन सेवा के लिए कांग्रेस में आए थे। उन्होंने लंबे समय तक जनता की सेवा की और आजीवन सांप्रदायिक ताक़तों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।' सचिन ने इस बयान से यह संकेत दिया कि उनके पिता बीजेपी के ख़िलाफ़ हमेशा लड़ते रहे।