अशोक गहलोत से तनातनी के बीच अब सचिन पायलट ने उनको अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक तो उन्होंने गांधीवादी तरीक़े से अनशन किया, जनसंघर्ष यात्रा की है, लेकिन महीने के आख़िर तक मांगें पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन करूँगा। उन्होंने 'युवाओं के हित' और 'भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़' कार्रवाई से जुड़ी तीन मांगें रखी हैं। वह भ्रष्टाचार को लेकर वसुंधरा राजे पर कार्रवाई करने की मांग करते रहे हैं।
पायलट की गहलोत को चेतावनी- 15 दिन में कार्रवाई करें नहीं तो आंदोलन
- राजस्थान
- |
- 15 May, 2023

कर्नाटक संकट ख़त्म नहीं हुआ है और क्या अब राजस्थान कांग्रेस में अंदरुनी क़लह परवान चढ़ेगी? सचिन पायलट ने अब आख़िर अशोक गहलोत को अल्टीमेटम क्यों दिया? क्या अब आर-पार की लड़ाई होगी?

पायलट हाल में राजस्थान कांग्रेस में सुर्खियों में रहे हैं। पायलट ने क़रीब हफ़्ते भर पहले वसुंधरा सरकार के कथित भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ अनशन किया था। तब पायलट ने कहा था कि लोगों को भरोसा देना जरूरी है कि कांग्रेस सरकार 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले किए गए अपने बयानों और वादों पर काम कर रही है। भ्रष्टाचार के मुद्दे के बहाने ही पायलट गहलोत के ख़िलाफ़ आक्रामक हैं। गहलोत भी पायलट पर हमले का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं।



























