सचिन पायलट ने राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को फिर से झटका दिया है! एक व्यक्ति की आत्महत्या के बाद उसके परिजनों ने राजस्थान सरकार के मंत्री के ख़िलाफ़ धरना दिया। कहा जा रहा है कि उस व्यक्ति ने हाल ही में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी पर आरोप लगाते हुए कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सचिन पायलट धरना स्थल पर ही उस मृतक के परिजनों से जाकर मिले। पायलट ने गुरुवार को उस विरोध स्थल का दौरा किया, जहां बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा उस परिवार के साथ धरने पर बैठे हैं।