सचिन पायलट ने राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को फिर से झटका दिया है! एक व्यक्ति की आत्महत्या के बाद उसके परिजनों ने राजस्थान सरकार के मंत्री के ख़िलाफ़ धरना दिया। कहा जा रहा है कि उस व्यक्ति ने हाल ही में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी पर आरोप लगाते हुए कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सचिन पायलट धरना स्थल पर ही उस मृतक के परिजनों से जाकर मिले। पायलट ने गुरुवार को उस विरोध स्थल का दौरा किया, जहां बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा उस परिवार के साथ धरने पर बैठे हैं।
पायलट का कांग्रेस को झटका! मंत्री के ख़िलाफ़ धरना देने वालों से मिले
- राजस्थान
- |
- 21 Apr, 2023
राजस्थान कांग्रेस में अंदरुनी क़लह अभी भी ख़त्म हुई नहीं लगती है। जानिए, आख़िर एक व्यक्ति की आत्महत्या के लिए मंत्री के ख़िलाफ़ धरने पर बैठे उनके परिजनों से सचिन पायलट क्यों मिले?

पायलट का यह क़दम तब सामने आया है जब उनकी अशोक गहलोत से खींचतान चल रही है और कहा जा रहा है कि पायलट ने एक तरह से अपनी ही पार्टी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल रखा है। अभी कर्नाटक चुनाव के लिए जारी स्टार कैंपेनरों की सूची में पायलट का नाम नहीं था। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के राजस्थान में एक कार्यक्रम में पायलट शामिल नहीं हुए थे और हाल ही में उन्होंने वसुंधरा सरकार में कथित भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ अनशन पर बैठे थे। इससे पहले उन्होंने अपनी ही पार्टी के ख़िलाफ़ बगावत भी की थी।