ऐसा नहीं है कि राज्यों के क्षत्रपों से केवल कांग्रेस ही जूझ रही है, बीजेपी में भी कुछ ऐसे सियासी लड़ाके हैं जो मोदी-शाह के राज में भी पार्टी के अंदर आवाज़ उठाने की हिम्मत रखते हैं। ऐसे नेताओं में सबसे बड़ा नाम है-वसुंधरा राजे का।
‘वसुंधरा जन रसोई’ से बीजेपी असहज, समानांतर संगठन चला रहीं राजे?
- राजस्थान
- |
- 2 Jun, 2021
ऐसा नहीं है कि राज्यों के क्षत्रपों से केवल कांग्रेस ही जूझ रही है, बीजेपी में भी कुछ ऐसे सियासी लड़ाके हैं जो मोदी-शाह के राज में भी पार्टी के अंदर आवाज़ उठाने की हिम्मत रखते हैं।

वसुंधरा राजे को लेकर एक बार फिर राजस्थान बीजेपी में बवाल हो रहा है। कारण है कि वसुंधरा समर्थक राज्य में कई जगहों पर ‘वसुंधरा जन रसोई’ चला रहे हैं। इसके तहत लोगों को फ़ूड पैकेट बांटे जा रहे हैं। लेकिन इससे बीजेपी के बाक़ी नेताओं में नाराज़गी है क्योंकि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कई राज्य इकाईयों की तरह ही राजस्थान बीजेपी भी ‘सेवा ही संगठन’ अभियान चला रही है।