देश की आजादी के बाद राजस्थान में भी राजनीति सिर्फ राजमहलों तक ही सीमित नहीं रहकर आम जनता के बीच आ गयी है। राजस्थान में आजादी से पहले और उसके बाद भी राजमहलों की राजनीति और कांग्रेस के बीच टकराव के अनेक वाकये हैं।
राजस्थान: सत्ता संग्राम के दौरान चुप क्यों हैं वसुंधरा राजे?
- राजस्थान
- |
- 17 Jul, 2020
इन दिनों जब राजस्थान की राजनीति की बिसात पर शह और मात का खेल चल रहा है, ऐसे में ‘महारानी’ कहां हैं, यह सवाल अब चर्चा का विषय बनता जा रहा है!

आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी और महारानी गायत्री देवी के बीच के टकराव को भी लोगों ने देखा और सुना है। लेकिन वर्षों बाद जब राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा राजे का प्रवेश हुआ तो एक बार फिर, कांग्रेस के नेताओं के बयानों में 'महारानी' शब्द सुनाई देने लगा।