हाल ही में अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस ज़्यादती से मौत के ख़िलाफ़ हिंसक विरोध प्रदर्शन दुनिया के कई देशों में देखने को मिले हैं। दुनिया में लोकतांत्रिक मूल्यों का डंका पीटने वाला अमेरिका अपने ही आंगन में श्वेत पुलिसकर्मी के घुटने तले दम घुटने से अफ्रीकी अमेरिकी नागरिक की मौत के बाद समता, सामाजिक न्याय एवं मानवाधिकारों की रक्षा में नाकामी के कारण कठघरे में है।