भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार के बड़े नेता इन दिनों जम्मू-कश्मीर और अनुच्छेद 370 से संबंधित आरएसएस के पुराने एजेंडे को लागू करने को जायज ठहराने के लिए अब देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल, संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर और समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया के नामों को भी लपेट रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो राष्ट्र के नाम अपने संदेश में यह तक कह दिया कि उनकी सरकार ने कश्मीर पर यह फ़ैसला करके सरदार पटेल, बाबा साहेब अम्बेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल जी का सपना पूरा किया है।
अनुच्छेद 370 पर पटेल, अम्बेडकर और लोहिया का नाम क्यों ले रही है बीजेपी?
- सियासत
- |

- |
- 14 Aug, 2019


आख़िर बीजेपी और केंद्र सरकार के बड़े नेता जम्मू-कश्मीर और अनुच्छेद 370 से संबंधित आरएसएस के पुराने एजेंडे को लागू करने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया के नामों का सहारा क्यों ले रहे हैं।




























