प्रधानमंत्री मोदी का वह इंटरव्यू फिर से चर्चा में आ गया है जिसमें अक्षय कुमार ने सवाल पूछा था कि 'आप आम कैसे खाते हैं?' लेकिन इसकी चर्चा से ज़्यादा लोग सोशल मीडिया पर इसको लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा की तारीफ़ कर रहे हैं। किसी ने कहा कि ग़ज़ब की आपने हिम्मत दिखाई तो किसी ने कहा कि कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को धो डाला। किसी ने लिखा कि कपिल शर्मा की रीढ़ की हड्डी अभी भी मज़बूत है। तो सवाल है कि आख़िर लोगों ने ऐसी प्रतिक्रियाएँ क्यों दीं?