क्या प्रधानमंत्री मोदी को धोखा दिया गया है और यदि हाँ तो किसने दिया? सरकार समर्थक माने जाने एक्स हैंडल ही यह सवाल क्यों पूछ रहे हैं कि 'क्या उन्होंने भारत की कूटनीति को नुकसान पहुंचाने के लिए ओआरएफ को वित्त पोषण करके मोदी जी को धोखा दिया है?' Mr Sinha नाम के यूज़र ने लिखा, 'लगता है कि पीएम मोदी को धोखा दिया गया है... उम्मीद है कि वह उन्हें छोड़ेंगे नहीं...।' इन हैंडलों के अनुसार किसने पीएम मोदी को धोखा दिया है? इन सवालों का जवाब एक्स के दूसरे हैंडलों से मिल सकता है जिसमें ओआरएफ़, विदेश मंत्री एस जयशंकर के बेटे, अजीत डोभाल के बेटे, पीएम मोदी का नाम और अमेरिकी टैरिफ़ का ज़िक्र किया जा रहा है।
अंबानी, ORF, जयशंकर और पीएमओ को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल क्यों मचा?
- सोशल मीडिया
- |
- 21 Aug, 2025
सोशल मीडिया पर अंबानी, ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पीएमओ को लेकर बड़ा विवाद छिड़ा। जानिए आखिर मामला क्या है और लोग क्यों उठा रहे हैं सवाल।

अंबानी, ORF, जयशंकर और पीएमओ को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल क्यों मचा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह नया विवाद तब सामने आया है जब कथित तौर पर सत्ताधारी पार्टी की आईटी सेल के हैंडल्स ने मुकेश अंबानी द्वारा फंडेड थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन यानी ORF और इसके प्रमुख व्यक्तियों पर निशाना साधा। इस हमले का केंद्र विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बेटे ध्रुव जयशंकर और ORF के अध्यक्ष समीर सरन हैं। कहा जाता है कि ध्रुव जयशंकर ORF अमेरिका के कार्यकारी निदेशक हैं। एक्स हैंडलों से संकेत मिल रहा है कि इन लोगों ने प्रधानमंत्री कार्यालय और भारत सरकार के साथ विश्वासघात किया है।