अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला कौन था? यह सवाल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छात्रों से पूछा। सैकड़ों छात्रों ने एकसुर में जवाब दिया, लेकिन मंत्री ने छात्रों की बात काटते हुए बोला- 'मुझे लगता है कि हनुमान जी थे।' पूरी दुनिया यूरी गगारिन को पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में जानती है। तो क्या अनुराग ठाकुर छात्रों के दिमाग़ में किस्से-कहानियों और मिथकों का ज्ञान भरना चाहते हैं? अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग ऐसे ही सवाल पूछ रहे हैं और मौजूदा सरकार में शिक्षा नीति पर सवाल उठा रहे हैं।
लीजिए, अनुराग ठाकुर का छात्रों को नया ज्ञान- पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी थे!
- सोशल मीडिया
- |
- 24 Aug, 2025
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए दावा किया कि दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री भगवान हनुमान थे। इस बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ी। पूरा मामला पढ़ें।

केंद्रीय मंत्री का छात्रों को नया ज्ञान!
दरअसल, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के एक ताजा बयान ने हंगामा मचा दिया है। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने दावा किया कि पहले अंतरिक्ष यात्री हिंदू पौराणिक चरित्र हनुमान जी थे। कार्यक्रम के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा, "...मुझे तो लगता है कि हनुमान जी थे। क्योंकि हम अभी भी अपने आप को अभी तक जीते हैं। हम अपनी हज़ारों वर्ष पुरानी परंपरा, ज्ञान, संस्कृति... जब तक हमें उसका ज्ञान नहीं होगा तो जो अंग्रेज़ों ने सिखाया वहीं तक सीमित होकर रह जाएगा।'