जहांगीरपुरी में 'अतिक्रमण' के ख़िलाफ़ अचानक बुलडोजर चला। तीखी प्रतिक्रिया हुई। कार्रवाई के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई तो अदालत ने इस मामले में स्टे दे दिया। यानी तत्काल कार्रवाई करने से रोक दिया जब तक कि मामले में सुनवाई न हो जाए। इसका मतलब यह नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट ने आखिरी फ़ैसला ही सुना दिया है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस क़ानूनी रूप से सटीक फ़ैसले पर बीजेपी समर्थक और दक्षिणपंथी टूट पड़े।
बुलडोजर रोके तो सुप्रीम कोर्ट के ख़िलाफ़ बोलने वाले लोग कौन?
- सोशल मीडिया
- |
- 21 Apr, 2022
जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे के फ़ैसले पर बोलने वाले लोग कौन हैं? क्यों वे सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर सवाल उठा रहे हैं और क्या वे तार्किक हैं?

ऐसे लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर किस तरह की ओछी टिप्पणी की है, वह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर यह पूरा मामला कैसे चला है।