ट्विटर ने नए-नवेले थ्रेड्स प्लेटफॉर्म को लेकर मेटा पर मुकदमा करने की धमकी दी है। मेटा ने बुधवार को थ्रेड्स लॉन्च किया है और अब तक लोगों ने 30 मिलियन से अधिक खाते खोल लिए हैं। थ्रेड्स ने इंस्टाग्राम के अरबों यूज़रों का फायदा उठाया और इस वजह से कम समय में बड़ी संख्या में यूज़र बन गए। समझा जाता है कि थ्रेड्स ऐसी स्थिति में है कि वह ट्विटर को कड़ी चुनौती दे पाए। तकनीकी विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यदि इंस्टाग्राम के अधिकारी सबकुछ सही करते रहे, तो थ्रेड्स प्रतिद्वंद्वी ट्विटर की जगह ले लेगा। कुछ तकनीकी विशेषज्ञ तो इसको 'ट्विटर किलर' के रूप में ज़िक्र कर रहे हैं।
ट्विटर ने दी थ्रेड्स को लेकर मेटा को अदालत में घसीटने की धमकी
- सोशल मीडिया
- |
- 7 Jul, 2023
जिस थ्रेड्स को ट्विटर के लिए ख़तरा बताया जा रहा है उसको लेकर इसकी कंपनी मेटा को अब कोर्ट में घसीटने की चेतावनी क्यों दी गई है? जानिए, ट्विटर को क्या आपत्ति है।

बहरहाल, इसी बीच ट्विटर ने मुक़दमा करने का मन बनाया है। रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर के वकील एलेक्स स्पाइरो द्वारा फ़ेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पत्र भेजा गया है। समाचार वेबसाइट सेमाफोर की रिपोर्ट के अनुसार स्पाइरो ने अपने पत्र में मेटा पर पूर्व ट्विटर कर्मचारियों को काम पर रखने का आरोप लगाया है जिनकी 'ट्विटर के व्यापार रहस्यों और अन्य अत्यधिक गोपनीय जानकारी तक पहुंच थी और अब भी है।'