इथेनॉल वाले पेट्रोल पर सवालों की बौछारों से घिरी सरकार क्या इससे निपटने के लिए अब इन्फ्लुएंसर्स का सहारा ले रही है? यदि इथेनॉल में सबकुछ ठीक है तो फिर इस तरह के प्रचार की ज़रूरत क्यों पड़ रही है? ये सवाल इसलिए क्योंकि देश में इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल यानी E20 को लेकर पिछले कुछ समय से तीखी बहस छिड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर इथेनॉल वाले पेट्रोल से गाड़ियों के ख़राब होने के आरोप लगाए जा रहे हैं और पेट्रोल के सस्ता नहीं किए जाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सरकार को घेरा जा रहा है।