प्रशांत किशोर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। एक दिन पहले तक जिस तरह से मुख्यधारा के मीडिया में उनको हाथोंहाथ लिया जा रहा था, इसके उलट अब सोशल मीडिया पर वह अपने ही बयानों पर घिर गए हैं। वह अपने ही बयान में ऐसा फँस गए कि लोग करण थापर के प्रधानमंत्री मोदी वाला वो इंटरव्यू याद करने लगे और 'दोस्ती बनी रहे मोमेंट 2.0' ट्वीट करने लगे।
प्रशांत किशोर ने ऐसा क्या कहा कि करण थापर-मोदी इंटरव्यू को याद करने लगे लोग?
- सोशल मीडिया
- |
- 23 May, 2024
मुख्यधारा के मीडिया को दिए इंटरव्यू में छाए रहे प्रशांत किशोर का ग्राफ क्या अचानक से करण थापर के साथ इंटरव्यू के बाद गिर गया? आख़िर ऐसा क्या हुआ कि सोशल मीडिया पर वह चौतरफा घिर गए और करण थापर-मोदी इंटरव्यू को याद करने लगे?

दरअसल, वह हिमाचल प्रदेश में अपनी भविष्यवाणी ग़लत होने को लेकर सवाल पर ऐसा बिफरे कि सोशल मीडिया पर उनपर तीखी प्रतिक्रिया हुई। करण थापर और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसी को लेकर लोग ट्वीट कर रहे हैं कि 'फिर दोस्ती बनी रहे मोमेंट भी दिख सकता था'।