प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुधवार के अजमेर यात्रा से पहले ट्विटर पर काफ़ी हलचल है। अजमेर में तो कुछ समूह विरोध कर ही रहे हैं उसका असर सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है। ट्विटर पर 'मोदी वापस भागो' और 'मोदी गो बैक' जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।