प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुधवार के अजमेर यात्रा से पहले ट्विटर पर काफ़ी हलचल है। अजमेर में तो कुछ समूह विरोध कर ही रहे हैं उसका असर सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है। ट्विटर पर 'मोदी वापस भागो' और 'मोदी गो बैक' जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
राजस्थान दौरे से पहले ट्विटर पर 'मोदी वापस भागो' ने क्यों ट्रेंड किया?
- सोशल मीडिया
- |
- 31 May, 2023
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर पहलवानों ने भले ही मेडल गंगा में बहाने का फ़ैसला टाल दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। जानिए, राजस्थान दौरे से पहले उनका विरोध क्यों।

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का विरोध करने वाले कई यूज़रों ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें सड़क पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- 'मोदी गो बैक'। ऐसी ही एक तस्वीर के साथ जाट यूनिटी नाम के यूज़र ने लिखा है, 'मोदी जी अगर आप पीएम पद की गरिमा का ख्याल रखते तो आपका भी सम्मान हम वैसे ही करते! लेकिन आपने तो पद और देश दोनों को शर्मशार किया है देश की बेटियां रो रही हैं और आपको फर्क नहीं पड़ता!'