सत्य हिन्दी में ख़बर छपने के 10 दिनों के बाद एअर इंडिया ने उड़ान के दौरान किए जाने वाले दुर्व्यवहार के लिए लेखिका और महिला अधिकार कार्यकर्ता नीना क्लेर से माफ़ी माँगी है। सरकारी हवाई कंपनी ने एक ख़त लिख कर क्लेर से माफ़ी माँगी है।