'रंग दे बसंती' फ़िल्म के एक्टर सिद्धार्थ ने बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल से माफी मांग ली है। साइना के ट्वीट पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद विवाद हो गया था। सोशल मीडिया पर तो उनकी आलोचना हुई ही थी, इसके वायरल होने पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सिद्धार्थ को नोटिस जारी किया था। इसने महाराष्ट्र सरकार को भी कहा था कि इस मामले की जाँच कर एफ़आईआर दर्ज की जाए।
अभिनेता सिद्धार्थ ने साइना से माफी मांगी, लिखा- आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी
- सोशल मीडिया
- |
- 12 Jan, 2022
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के ट्वीट पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अभिनेता सिद्धार्थ ने अब क्या ट्वीट किया, जानिए।

इस मामले में अब सिद्धार्थ ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया है और लिखा है कि उन्हें खेद है कि उनके शब्द को ग़लत अर्थ में लिया गया। उन्होंने लिखा, 'मैं मेरे भद्दे मज़ाक़ के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूँ जिसे मैंने कुछ दिन पहले आपके एक ट्वीट के जवाब में लिखा था।'