'रंग दे बसंती' फ़िल्म के एक्टर सिद्धार्थ ने बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल से माफी मांग ली है। साइना के ट्वीट पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद विवाद हो गया था। सोशल मीडिया पर तो उनकी आलोचना हुई ही थी, इसके वायरल होने पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सिद्धार्थ को नोटिस जारी किया था। इसने महाराष्ट्र सरकार को भी कहा था कि इस मामले की जाँच कर एफ़आईआर दर्ज की जाए।