जम्मू-कश्मीर में रविवार को पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक का संबंध कथित तौर पर बीजेपी के साथ होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। किसी ने कहा कि आतंकवादी अब बीजेपी आईटी सेल के सदस्य हैं। किसी ने उस आतंकी की एक ऐसे कार्यक्रम की तसवीर साझा की जिसमें कथित तौर पर गृह मंत्री अमित शाह भी दिखते हैं।
सोशल मीडिया यूज़र बोले- 'आतंकी अब बीजेपी आईटी सेल के सदस्य हैं'
- सोशल मीडिया
- |
- 4 Jul, 2022
जम्मू कश्मीर में पकड़े गए एक आतंकवादी का संबंध कथित तौर पर बीजेपी आईटी सेल से होने पर सोशल मीडिया पर जानिए, लोग क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रियाओं के बीच बीजेपी की तरफ़ से जब ख़बरों को खारिज करने की कोशिश की गई तो कुछ यूज़रों ने आतंकी को बीजेपी आईटी सेल का प्रमुख नियुक्त करने वाला पत्र ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भी बीजेपी के उस ख़त को ट्वीट किया है।