जम्मू-कश्मीर में रविवार को पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक का संबंध कथित तौर पर बीजेपी के साथ होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। किसी ने कहा कि आतंकवादी अब बीजेपी आईटी सेल के सदस्य हैं। किसी ने उस आतंकी की एक ऐसे कार्यक्रम की तसवीर साझा की जिसमें कथित तौर पर गृह मंत्री अमित शाह भी दिखते हैं।