loader
फ़ोटो साभार: सुदर्शन टीवी/वीडियो ग्रैब

उर्दू से भी नफ़रत? सुदर्शन टीवी रिपोर्टर की हरकतों से ट्रेंड हुआ हल्दीराम

हल्दीराम के स्नैक्स स्वाद के लिए जाने जाते रहे हैं, लेकिन आज यह सोशल मीडिया पर सुदर्शन टीवी की रिपोर्टर की वजह से ट्रेंड कर रहा है। मुद्दा बड़ा नहीं है। सिर्फ़ इतना ही है कि स्नैक्स के पैकेट पर सामान का डिस्क्रिप्शन हिंदी और अंग्रेज़ी के साथ 'उर्दू' में क्यों लिखा है? रिपोर्टर हल्दीराम के आउटलेट पर मौजूद स्टाफ़ से ऐसे ही सवाल करती हैं?

चौंकिए नहीं! भले ही पूरी दुनिया में लोग अधिक से अधिक भाषा सीखना चाहते हैं, हिंदी में ही उर्दू भाषा के शब्द भरे पड़े हैं, लेकिन वीडियो में तो लगता है कि उर्दू से ही नफ़रत हो! किसी भी सामान के पैकेट पर किसी भाषा में लिखा डिस्क्रिप्शन भी क्या ख़बर हो सकती है? यदि हो सकती है तो इसके लिए कैसे-कैसे सवाल पूछे जा सकते हैं? 

ताज़ा ख़बरें

हल्दीराम के इस मामले में टीवी रिपोर्टर के सवालों को लेकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई है। इस मामले की सोशल मीडिया पर लोगों ने ख़ूब निंदा की है। 

कुछ लोगों ने तो सुझाव दिया है कि पैकेट पर लिखी हुई भाषा अरबी है, उर्दू नहीं। उनका तर्क है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि हल्दीराम को मध्य पूर्व में निर्यात किया जाता है। अब जाहिर है यदि किसी अरबी भाषी देश में सामान का निर्यात किया जाता है तो उस देश के लोगों को सामान के बारे में बताने के लिए उस देश की भाषा का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। 

पत्रकार अलीशान जाफरी ने ट्वीट किया है, 'हल्दीराम स्टाफ का अद्भुत संयम। लेकिन सुदर्शन की 'शेरनी' को पता होना चाहिए कि यह अरबी है न कि उर्दू। हल्दीराम कई मुसलिम बहुल देशों को निर्यात करता है जो बिना किसी भेदभाव के भारतीय उत्पाद खरीदते हैं।'

मोहम्मद वसीम नाम के यूज़र ने लिखा है, 'सुरेश चव्हाणके, आपको हल्दीराम ही नहीं, भारतीय मुद्रा का भी बहिष्कार करने की आवश्यकता है। क्योंकि प्रत्येक भारतीय मुद्रा में लिखी जाने वाली अंतिम भाषा 'उर्दू' है।'
दूतीचंद नाम के यूज़र ने ट्वीट किया है कि 'सिर्फ़ हल्दीराम ही क्यों पतंजलि और चिप वाला 2000 का नोट भी बायकॉट करो।'
एक अन्य यूज़र ने भारतीय रेलवे के संकेतों की तसवीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'क्या रिपोर्टर रेलवे के पास जाएगी और पूछेगी कि यह क्या है?'
वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष ने ट्वीट कर रिपोर्टर की ऐसी हरकत की आलोचना की है और हल्दीराम की कर्मचारी की तारीफ़ की है।
पुनीत कुमार सिंह ने लिखा है कि 'गुंडागर्दी पुलिस की मौजूदगी में हो रही है।'

बता दें कि सुदर्शन टीवी कई बार कथित तौर पर नफ़रत फैलाने वाली ख़बरों को लेकर सुर्खियों में आ चुका है। एक बार तो सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जबरदस्त खिंचाई की थी। 2020 के सितंबर महीने में सुप्रीम कोर्ट ने सुदर्शन टीवी के कार्यक्रम ‘नौकरशाही जिहाद’ या ‘यूपीएससी जिहाद’ के प्रसारण पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने कहा था कि ‘आप एक धर्म विशेष को टारगेट नहीं कर सकते।’ अदालत ने पहली नज़र में इस कार्यक्रम को मुसलिम समुदाय को अपमानित करने वाला पाया था। 

सोशल मीडिया से और ख़बरें

कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि मीडिया ख़ासकर टीवी मीडिया में चल रहे कार्यक्रमों के दौरान धर्म और किसी ख़ास संप्रदाय को लेकर होने वाली बातचीत का एक दायरा क्यों नहीं होना चाहिए।

आख़िरकार केंद्र सरकार ने भी मान लिया था कि सुदर्शन टीवी के कार्यक्रम ‘नौकरशाही जिहाद’ या ‘यूपीएससी जिहाद’ से सांप्रदायिकता भड़क सकती थी।  

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

सोशल मीडिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें