विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर बायो से INDIA शब्द हटा दिया। इसके बदले उन्होंने Bharat शब्द जोड़ दिया। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष किया कि अंग्रेजों ने देश का नाम इंडिया रखा था और लड़ाई देश को 'औपनिवेशिक विरासत' से मुक्त कराने के लिए होनी चाहिए। सरमा के इस बयान पर कांग्रेस ने तो कड़ी प्रतिक्रिया दी ही, ट्विटर यूज़रों ने भी ख़ूब तंज कसे।