पिछले महीने मशहूर अनुवादक डेज़ी रॉकवेल ने X (ट्विटर) पर घोषणा की: ‘अब मैं X को छोड़ रही हूं। मुझसे जुड़ने के लिए आप Blue Sky पर आ सकते हैं।’
यूज़र X को छोड़ Blue Sky की ओर क्यों भाग रहे हैं?
- सोशल मीडिया
- |
- |
- 16 Dec, 2024

एलन मस्क द्वारा ट्विटर (अब एक्स) को खरीदे जाने के बाद क्या वैसे खातों को बढ़ावा दिया जा रहा है जिनका प्रयोग झूठ और घृणा फैलाने के लिए किया जा रहा था? और क्या इसका असर अब इसके यूज़रों के भागने में दिखने लगा है?
उनकी इस घोषणा से मेरे कान खड़े हो गए। मन में कई सवाल आने लगे। कि अचानक ये क्या हुआ कि डेज़ी रॉकवेल जैसी अंतरराष्ट्रीय ख़्याति प्राप्त अनुवादक X छोड़ रही हैं? पहले ट्विटर के नाम से प्रसिद्ध X में क्या कमियाँ हैं? और उनके छोड़ने के तात्कालिक कारण क्या हैं? क्योंकि मैं देखने लगा कि उनके जैसे कई और लेखक, अनुवादक, कवि, मीडिया संस्थान X को छोड़कर Blue Sky ज्वाइन कर रहे हैं।