भारत की 10 मीटर पुरुष राइफल टीम ने स्वर्ण पदक जीता और 1893.7 अंक हासिल करके विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल, ओलंपियन दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की टीम ने क्वालिफिकेशन राउंड में 1893.7 का स्कोर बनाकर चीन द्वारा बनाए गए 1893.3 के विश्व रिकॉर्ड को बेहतर बनाया। इस बीच, भारत ने पुरुषों की फोर रोइंग स्पर्धा में भी कांस्य पदक हासिल किया, जहां जसविंदर, भीम, पुनित और आशीष की चौकड़ी ने 6:10.81 का समय दर्ज किया।