टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय मुक्केबाज़ लवलीना बोरगोहेन को बुधवार को हुए मुक़ाबले में हार मिली है। हालांकि वह कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। टर्की की खिलाड़ी ने लवलीना को सेमीफ़ाइनल में हराया। लवलीना बोरगोहेन मूल रूप से असम की रहने वाली हैं। इससे पहले भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने कांस्य पदक जीता था। उन्होंने चीन की खिलाड़ी बिंग जिआओ को सीधे सेटों में मात दी थी।
बॉक्सिंग मुक़ाबले में हारीं लवलीना बोरगोहेन, कांस्य पदक जीता
- खेल
- |
- 4 Aug, 2021

टर्की की खिलाड़ी ने लवलीना को सेमीफ़ाइनल में हराया। इससे पहले भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने कांस्य पदक जीता था।

भारत के रवि कुमार दहिया 57 किग्रा. कुश्ती के मुक़ाबले में फ़ाइनल में पहुंच गए हैं जबकि दीपक पूनिया को 86 किग्रा. कुश्ती के सेमीफ़ाइनल में हार मिली है।




























