आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दिया है। इसने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की उस मांग को खारिज कर दिया है जिसमें इसने टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से बाहर कराने की मांग की थी। अब आईसीसी ने कहा है कि अगर बांग्लादेश अपनी टीम को भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच खेलने के लिए नहीं भेजेगा तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जा सकता है। यह फैसला बुधवार को आईसीसी बोर्ड की मीटिंग में हुआ, जहां वोटिंग से यह तय हुआ।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी ने आईसीसी से गुजारिश की थी कि उनके मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराए जाएँ, क्योंकि वे सुरक्षा की वजह से भारत नहीं आना चाहते। लेकिन आईसीसी बोर्ड ने यह प्रस्ताव 14-2 के वोट से खारिज कर दिया। सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने बांग्लादेश का साथ दिया। बाक़ी ज्यादातर सदस्यों ने भारत में मैच कराने के पक्ष में वोट किया।
आईसीसी ने बीसीबी को सख्त चेतावनी दी है कि अगर वे अपना रुख नहीं बदलते तो बांग्लादेश को टूर्नामेंट से हटा दिया जाएगा। उनकी जगह रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल किया जाएगा। बीसीबी को सिर्फ 24 घंटे का समय दिया गया है कि वे अपनी अंतिम स्थिति बताएं और बांग्लादेश सरकार को इस फ़ैसले की जानकारी दें।

बांग्लादेश को आपत्ति क्या?

टूर्नामेंट 7 फरवरी 2026 से शुरू हो रहा है। बांग्लादेश ग्रुप सी में है, जिसमें वेस्ट इंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल हैं। उनके तीन लीग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और एक मैच मुंबई में होना है। लेकिन बीसीबी ने भारत सरकार और सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर टीम नहीं भेजने का फैसला किया है। उन्होंने ग्रुप स्वैप की मांग की थी, ताकि वे ग्रुप बी में आ जाएं और सारे मैच श्रीलंका में खेल सकें। इस ग्रुप में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ओमान और जिम्बाब्वे हैं। लेकिन आईसीसी ने इस पर भी सहमति नहीं जताई।

राजनीतिक तनाव का असर क्रिकेट पर

यह पूरा मामला भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव से जुड़ा है। बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के जाने के बाद अल्पसंख्यकों पर हमलों की ख़बरें आई हैं, जिस पर भारत ने चिंता जताई है। इन्हीं वजहों से भारत में कुछ दक्षिणपंथी लोगों ने मुस्तफिजुर को आईपीएल में खेलने देने का विरोध किया। इसी वजह से बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर को आईपीएल से हटाने का फ़ैसला किया।

समस्या की शुरुआत तब हुई जब बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर रहमान को हटाने को कहा। इसके बाद भारत-बांग्लादेश के राजनीतिक रिश्ते खराब होने की वजह से बांग्लादेश सरकार ने घोषणा की कि टीम भारत में विश्व कप नहीं खेलेगी।

बांग्लादेश सरकार ने क्या कहा था?

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में युवा और खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने फेसबुक पर पोस्ट कर आईपीएल प्रसारण रोकने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि बांग्लादेशी क्रिकेट और खिलाड़ियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह विवाद कई हफ्तों से चल रहा है। आईसीसी और बीसीबी के बीच कई मीटिंग्स हुईं, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
बहरहाल, अगर बांग्लादेश बाहर होता है तो स्कॉटलैंड को मौका मिलेगा। स्कॉटलैंड यूरोप क्वालीफायर में नीदरलैंड्स, इटली के पीछे रह गया था, इसलिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था। लेकिन अब रैंकिंग के आधार पर वे रिप्लेसमेंट के लिए तैयार है। हालांकि, क्रिकेट स्कॉटलैंड ने कहा है कि अभी आईसीसी से कोई बात नहीं हुई है।

यह फैसला क्रिकेट जगत में बड़ा है, क्योंकि सिर्फ तीन हफ्ते बाकी हैं और टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से हो रहा है। आईसीसी टूर्नामेंट को समय पर और पूरा कराने पर जोर दे रहा है। अब सबकी नजर बीसीबी पर है। क्या वे भारत आएंगे या बाहर हो जाएंगे?