भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की चैंपियन बनी। इसने रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना नौवां एशिया कप खिताब जीत लिया। इस रोमांचक मुकाबले में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की शानदार पारी ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, जबकि रिंकु सिंह ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर खिताबी जीत दिलाई।
भारत बना एशिया कप चैंपियन, रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
- खेल
- |
- 29 Sep, 2025
भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया।

एशिया कप फाइनल में भारत पाकिस्तान भिड़ंत (फोटो: साभार- एक्स/बीसीसीआई)
इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला करने वाले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का निर्णय सही साबित हुआ। पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही थी, जब साहिबजादा फरहान (57 रन, 38 गेंद) और फखर जमान (46 रन, 35 गेंद) ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। हालांकि, भारतीय स्पिनरों ने मध्य ओवर्स में शानदार वापसी की। कुलदीप यादव ने 4 विकेट (4/30), वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट (2/30), और अक्षर पटेल ने 2 विकेट (2/26) लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट (2/25) लेकर अंतिम झटके दिए, जिसके चलते पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रनों पर सिमट गई।