भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की चैंपियन बनी। इसने रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना नौवां एशिया कप खिताब जीत लिया। इस रोमांचक मुकाबले में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की शानदार पारी ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, जबकि रिंकु सिंह ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर खिताबी जीत दिलाई।