भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की चैंपियन बनी। इसने रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना नौवां एशिया कप खिताब जीत लिया। इस रोमांचक मुकाबले में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की शानदार पारी ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, जबकि रिंकु सिंह ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर खिताबी जीत दिलाई।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला करने वाले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का निर्णय सही साबित हुआ। पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही थी, जब साहिबजादा फरहान (57 रन, 38 गेंद) और फखर जमान (46 रन, 35 गेंद) ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। हालांकि, भारतीय स्पिनरों ने मध्य ओवर्स में शानदार वापसी की। कुलदीप यादव ने 4 विकेट (4/30), वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट (2/30), और अक्षर पटेल ने 2 विकेट (2/26) लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट (2/25) लेकर अंतिम झटके दिए, जिसके चलते पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रनों पर सिमट गई।
ताज़ा ख़बरें

भारतीय बल्लेबाजी की निराशाजनक शुरुआत

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल पावरप्ले के अंदर ही सस्ते में आउट हो गए, जिससे भारत का स्कोर 29/3 हो गया। फहीम अशरफ और शाहीन शाह अफरीदी ने शुरुआती झटके देकर भारतीय प्रशंसकों की सांसें थाम दी थीं।

तिलक वर्मा, संजू सैमसन ने संभाली पारी

इस संकट के समय तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने भारत को मुकाबले में वापस ला दिया। तिलक ने शुरू में सतर्कता बरती और फिर धीरे-धीरे गति पकड़ी। उन्होंने 41 गेंदों में अपनी अर्धशतकीय पारी पूरी की, जिसमें शानदार शॉट्स और दबाव में धैर्य का प्रदर्शन शामिल था। 

संजू सैमसन ने 24 रनों का योगदान दिया, लेकिन अबरार अहमद ने उन्हें आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। लेकिन तब तक भारत जीत के काफ़ी क़रीब पहुँच चुका था।

तिलक- शिवम की निर्णायक साझेदारी

संजू के आउट होने के बाद शिवम दुबे ने तिलक का साथ दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 60 रनों से अधिक की साझेदारी की, जिसने भारत को जीत की ओर बढ़ाया। तिलक ने अपनी पारी में कई शानदार शॉट्स खेले, जिसमें एक महत्वपूर्ण छक्का भी शामिल था, जिसने 19वें ओवर में भारत को जीत के करीब ला दिया। शिवम दुबे ने 33 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन अंतिम ओवर की पहली गेंद पर फहीम अशरफ ने उन्हें आउट कर पाकिस्तान को थोड़ी उम्मीद जगाई।

रिंकु का फिनिशिंग टच

19वें ओवर में फहीम अशरफ को क्रैंप की समस्या हुई, जिसके कारण खेल में कुछ देरी हुई। आखिरी ओवर में भारत को 8 रनों की ज़रूरत थी और हैरिस रऊफ गेंदबाजी के लिए आए। तिलक ने दूसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा, जिसने भारत को जीत के करीब ला दिया। स्कोर बराबर होने पर रिंकु सिंह ने आखिरी गेंदों पर चौका लगाकर भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई। भारत ने 19.4 ओवर में 150/5 का स्कोर बनाकर खिताब अपने नाम किया।

खेल से और ख़बरें
इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर। परिणाम वही है - भारत जीता! हमारे क्रिकेटरों को बधाई।"

ऑपरेशन सिंदूर क्या?

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 6-7 मई 2025 की रात को शुरू किया गया एक सटीक सैन्य अभियान था, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को तबाह करना था। यह अभियान 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध संगठन 'रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली थी और भारत ने इसे पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से जोड़ा। 

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने पर खूब विवाद हुआ और मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया। विपक्षी दलों ने सरकार की आलोचना की और यह कहते हुए मैच का बहिष्कार किया कि सिंदूर उजाड़ने वालों के साथ मैच नहीं हो सकता है। सरकार पर इन मैचों को लेकर काफ़ी दबाव पड़ा।