loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/जय शाह

भारत ने अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता, रिकॉर्ड पाँचवाँ खिताब

भारत ने आईसीसी अंडर19 विश्व खिताब जीत लिया है। एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शनिवार को खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया। यह भारत का रिकॉर्ड पाँचवाँ आईसीसी अंडर19 विश्व कप खिताब है। 

इससे पहले भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर19 विश्व कप जीता था। आईसीसी ने ट्वीट कर कहा है कि भारत 2022 आईसीसी अंडर19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप का चैंपियन है।

190 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि जोशुआ बॉयडेन ने पारी की तीसरी गेंद पर अंगक्रिश रघुवंशी (0) को आउट किया। इसके बाद हरनूर सिंह और शेख रशीद क्रीज पर आए और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। जैसे ही भारत ने बढ़त हासिल करना शुरू किया, इंग्लैंड ने 18वें ओवर में वापसी की। थॉमस एस्पिनवाल ने हरनूर (21) को आउट कर भारत को 49/2 पर ला दिया।

कप्तान यश ढुल रशीद का साथ देने आए। दोनों बल्लेबाजों ने 46 रनों की साझेदारी की, जिसमें रशीद ने 50 रन बनाए। सेल्स ने ढुल (17) को आउट किया और भारत का स्कोर 97/4 हो गया, फिर भी जीत के लिए 93 रनों की ज़रूरत थी। राज बावा (35) और निशांत सिंधु (50 *) ने फिर सुनिश्चित किया कि भारत एक क्लस्टर में विकेट नहीं खोएगा। और आख़िरकार भारत ने यह खिताब जीत लिया।

ताज़ा ख़बरें

भारत की जीत पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। आईसीसी के जय शाह ने भारतीय टीम को बधाई दी और कहा कि सभी युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

युवराज सिंह ने ट्वीट किया, 'अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम और पूरे देश को बधाई! रवि कुमार और राज बावा के अद्भुत गेंदबाजी। भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल दिखता है। अच्छा खेले लड़के। बहुत गर्व!'

बता दें कि भारत की तरफ़ से गेंदबाजी करते हुए राज बावा ने पांच विकेट लिए जबकि रवि कुमार ने चार विकेट लिए। इनकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 45 ओवर में 189 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की तरफ़ से सबसे ज़्यादा जेम्स रे ने 95 रनों की जोरदार पारी खेली। 

पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत भी बेहद खराब रही क्योंकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने पहले चार ओवरों में दो विकेट (जैकब बेथेल और टॉम प्रेस्ट) लिए। जॉर्ज थॉमस और जेम्स रे ने साझेदारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन राज बावा ने सलामी बल्लेबाज को आउट कर दिया। इंग्लैंड नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

खेल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें