भारत टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का चैंपियन बना। इसने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ 7 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने इस खिताब पर दूसरी बार कब्जा जमाया है। इससे पहले 2007 में भारत इस वर्ल्ड कप का चैंपियन रहा था।
इंडिया दूसरी बार बना टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन
- खेल
- |
- 30 Jun, 2024
बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कड़ा मुक़ाबला देखने को मिला। जानिए, मैच को कैसे जीता भारत ने।

बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। विराट कोहली की 72 रनों और अक्षर पटेल की 47 रनों की बदौलत भारत ने 176 रन बनाए। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी भारत की तरह ही ख़राब रही। इसने भी 12 रनों पर दो विकेट और 70 रन पर तीन विकेट गँवा दिया था। हालाँकि, मुक़ाबला शुरू से ही रोचक रहा। हेनरिक कलासेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से एक समय तो ऐसा लगने लगा था कि मैच पर दक्षिण अफ्रीका का पूरी तरह नियंत्रण हो गया है, लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कराई और दक्षिण अफ्रीकी टीम हर गेंद के साथ बैकफुट पर जाती रही। लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट पर दक्षिण अफ्रीका की पारी 169 रनों पर सिमट गई।