रोहित शर्मा एक अच्छे खिलाड़ी लेकिन बहुत ख़राब कप्तान हैं। उनकी बल्लेबाजी पर तो बुरा असर पड़ा ही है, साथ ही उनके ग़लत फ़ैसले टीम की हार की वजह बन रहे हैं। एशिया कप से लेकर ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच तक रोहित एक जैसी ग़लतियाँ कर रहे हैं। गेंदबाजी अच्छी नहीं, गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं, फील्डिंग चुस्त नहीं और सबसे बड़ी वजह कप्तान रोहित शर्मा को ऋषभ पंत का खौफ है।
क्या रोहित शर्मा को ऋषभ पंत का डर सता रहा है?
- खेल
- |
- |
- 29 Mar, 2025

भारतीय क्रिकेट टीम एक के बाद एक मैच हार क्यों रही है? क्या टीम के कप्तान रोहित शर्मा खिलाड़ियों का इस्तेमाल ठीक से नहीं कर रहे हैं या फिर उनको अपने ही खिलाड़ियों से डर लगता है?
ऋषभ पंत में भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य देखा जा रहा था। उन्हें भविष्य का कप्तान माना जा रहा था और वे इसके योग्य हैं भी। भारतीय टीम के उप कप्तान भी रहे और कप्तानी के दावेदार भी, बस यही बात रोहित शर्मा को परेशान कर रही है और वो ऋषभ पंत को नाकाम बनाने और साबित करने में लगे हैं। यहाँ तक कि अब उनकी कप्तानी में ऋषभ पंत की जगह भी पक्की नहीं है।