क्या विनेश फोगाट के साथ साज़िश हुई है? पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुक़ाबले से कुछ घंटे पहले विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। रिपोर्ट है कि भारत इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराने वाला है। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ से विरोध दर्ज करने को कहा है। इस बीच, राजनेता से लेकर, खेल के जानकार और किसान नेता तक इस मामले में साज़िश रचे जाने की आशंका जता रहे हैं।