अक्षर पटेल ने पूरा मैच ही पलट दिया। फोटो साभार बीसीसीआई
आईपीएल सीजन 15 में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार शुरुआत की है।
2 रनों के अंतराल में 3 विकेट गिरने के बाद दिल्ली दबाव में आ गई। उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ललित यादव ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। इस बीच पृथ्वी शॉ ने कई अच्छे शॉट्स खेले। इस बीच 10वें ओवर में बासिल थंपी ओवर डालने के लिए आए और थंपी ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही पृथ्वी शॉ को विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच करा दिया। पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और दो बेहतरीन छक्के लगाए। इस बीच बल्लेबाजी के लिए आये रोवमन पॉवेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और हंपी की गेंद पर डेनियल सेंस को कैच थमा बैठे।
दिल्ली को आखिरी 3 ओवरों में 28 रनों की जरूरत थी लेकिन मुंबई इंडियंस की तरफ से तेज गेंदबाज डेनियल सेंस ने 18वे ओवर में 20 रन खर्च कर दिए और मैच हाथ से निकल गया। ललित यादव 38 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अक्षर पटेल ने 17 गेंदों पर 38 रनों की धुआंधार पारी खेली। अक्षर ने अपनी 38 रनों की पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। मुंबई इंडियंस के लिए बशीर थंपी और मुर्गन आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। थंपी ने 4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अश्विन ने 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।