इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में अच्छी शुरुआत करने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ए. बी. डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटने और अपने राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने की संभावना बढ़ गई है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने इसके संकेत दिए हैं। क्या इसकी वजह आईपीएल 2021 में इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन है?
आईपीएल में धमाकेदार शुरुआत करने वाले डिविलियर्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी?
- खेल
- |
- 19 Apr, 2021
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में अच्छी शुरुआत करने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ए. बी. डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटने और अपने राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने की संभावना बढ़ गई है।

मार्क बाउचर ने यह कह कर सबको चौंकाया है कि डिविलियर्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लाने को लेकर शुरू हुई बातचीत पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। आईपीएल 2021 के लिए भारत आने से पहले उनकी डिविलियर्स से बातचीत हुई थी। यह बातचीत जारी रहेगी।