अपने नाम ढेर सारे रिकॉर्ड करने वाले और पिछले 15 साल से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2021 के दूसरे मैच और अपनी टीम के पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए। इससे कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है।
आईपीएल : धोनी के शून्य पर आउट होने से उठे कई सवाल
- खेल
- |
- 11 Apr, 2021
अपने नाम ढेर सारे रिकॉर्ड करने वाले और पिछले 15 साल से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2021 के दूसरे मैच और अपनी टीम के पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए।

धोनी जब देलही कैपिटल्स के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी करने उतरे तो चेन्नई सुपर किंग्स की पूरे पाँच ओवर की बल्लेबाज़ी बाक़ी थी। टीम को अपने कप्तान और आतिशी बल्लेबाज से कुछ धमाकेदार शाट्स की उम्मीद थी, लेकिन आवेश ख़ान की गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए और खाता भी नहीं खोल पाए।