चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीज़न में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। चेन्नई ने दीपक चाहर की उम्दा गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। इससे पहले धोनी की टीम इस सीज़न का अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स से बुरी तरीके से हार गई थी। अपने पहले ही मुकाबले में शनिवार को ऋषभ पंत की अगुवाई वाले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में धोनी की सेना सात विकेट से हार गई थी।