विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी करियर में यह पहला मौक़ा रहा जब उन्होंने टॉस जीता, लेकिन मैच हार गए। 26 मैचों के कप्तानी करियर में 21 मैच में जीत और 4 में ड्रॉ का बेहद गर्व करने वाला रिकॉर्ड एडिलेड की दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से चकनाचूर होकर बिखर गया।
36 रन पर ऑल आउट क्यों हुआ भारत?
- खेल
- |
- |
- 19 Dec, 2020

टीम की तैयारी का अंदाज़ देखकर मुझे अक्सर हैरानी होती थी कि आखिर रवि शास्त्री को कोच के तौर पर कर क्या रहें हैं? शास्त्री ने बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी विक्रम राठौड़ जो कि बल्लेबाज़ी कोच हैं, उन पर छोड़ रखी है और गेंदबाज़ी अपने यार भरत अरुण के कंधों पर।