मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 7 विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
IPL 2022: हाई स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया
- खेल
- |

- |
- 1 Apr, 2022


लखनऊ की इस आईपीएल में जहां यह पहली जीत रही वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपने लगातार दोनों मैच हार चुकी है।
इसके जवाब में लखनऊ ने इविन लुईस और बड़ोनी की धमाकेदार पारी की बदौलत 211 रनों का लक्ष्य 3 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। इविन लुईस ने 23 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली।
मुकाबले का फैसला आखिरी ओवर से निकला। लखनऊ को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए 34 रन बनाने थे और ऐसा लग रहा था कि लखनऊ की टीम इस मैच में पिछड़ गई है लेकिन 19वां ओवर फेंकने आए शिवम दुबे के इस ओवर में लुईस और बडोनी ने 25 रन ठोक डाले।


























