इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 53वें मुक़ाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में खेले गए मुकाबले में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 101 रन पर ऑलआउट हो गई और 75 रनों के बड़े अंतर से मुक़ाबला हार गई। लखनऊ की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर रहे जिन्होंने एक ओवर में 5 छक्के लगाकर लखनऊ को 176 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम अंक तालिका में अब पहले पायदान पर पहुंच गई है।
IPL: कोलकाता को रौंदकर पहले पायदान पर लखनऊ टीम
- खेल
- |
- |
- 8 May, 2022

लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को एक तरह से रौंद कर वह आगे बढ़ गई। जानिए, टीम का कैसा रहा प्रदर्शन।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की। लखनऊ की शुरुआत ख़राब रही जब कप्तान केएल राहुल बिना कोई गेंद खेले ही रन आउट हो गए। क्विंटन डिकॉक ने गेंद खेलकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े राहुल को रन के लिए कॉल किया लेकिन राहुल क्रीज़ में नहीं पहुंच पाए और रन आउट हो गए। पहले पावरप्ले में लखनऊ ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 66 रन बना लिए थे। दीपक हुड्डा और डिकॉक तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे।