मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने दूसरा कांस्य पदक भारत को दिलाया
पिछले कुछ वर्षों में भारतीय खेलों में कुछ बेहतरीन ओलंपिक एथलीट देखे गए हैं। केडी जाधव, मेजर ध्यानचंद, कर्णम मल्लेश्वरी, अभिनव बिंद्रा (पहले व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता), शाइना नेहवाल, सुशील कुमार, पीवी सिंधु, नीरज चोपड़ा और कई अन्य लोगों ने देश का गौरव बढ़ाया है। हालाँकि, उनमें से कोई भी एक ही ओलंपिक में कई पदक जीतने की उपलब्धि हासिल नहीं कर सका। लेकिन मनु मील का पत्थर साबित हो रही है। 22 साल की उम्र में मनु ने अपने खेल में कई पदक जीतने का खिताब हासिल किया है। पर ठहरिए। मनु के पास अब 25 मीटर एयर राइफल मुकाबले में हिट होने पर पदकों की हैट्रिक बनाकर अकल्पनीय करने का मौका है। यानी मनु को अगर तीसरा मेडल मिला तो वो इतिहास रच देंगी। कभी किसी भारतीय खिलाड़ी को एक ही ओलंपिक में यह गौरव हासिल नहीं हुआ है।