महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 का पहला मैच तो हार ही गई, दूसरे मैच के लिए अभी से चिंता की बात सामने आ रही है। जेसन बेरनडॉर्फ़ और लुंगी एन्जिदी अगला मैच नहीं खेल पाएंगे। कोच स्टीफ़न फ्लेमिंग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि वे दोनों खिलाड़ी किंग्स पंजाब के साथ होने वाला मैच नहीं खेल पाएंगे।
आईपीएल : बेरेनडॉर्फ़, लुंगी के बग़ैर कितना तेज बचेगा धोनी की टीम में?
- खेल
 - |
 - 12 Apr, 2021

 
महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 का पहला मैच तो हार ही गई, दूसरे मैच के लिए अभी से चिंता की बात सामने आ रही है। जेसन बेरनडॉर्फ़ और लुंगी एन्जिदी अगला मैच नहीं खेल पाएंगे।

इसके पहले जोश हेज़लवुड ने अंतिम समय में आईपीएल 2021 में खेलने से इनकार कर दिया था। उन्होंने यह फ़ैसला इसलिए किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय खेलों में अपने देश ऑस्ट्रेलिया से खेलने के लिए खुद को फ़िट रख सकें। 

























