चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पंजाब की आईपीएल 2021 में यह दूसरी जीत है।
आईपीएल: लगातार तीन मैच हारने के बाद पंजाब को मिली जीत
- खेल
- |
- 24 Apr, 2021
चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पंजाब की आईपीएल 2021 में यह दूसरी जीत है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बनाए। पंजाब ने 132 रनों का लक्ष्य 1 विकेट खोकर 18वें ओवर में हासिल कर मैच 9 विकेट से जीत लिया। पंजाब की जीत के हीरो खुद कप्तान के. एल. राहुल रहे, जिन्होंने 52 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली।
बढ़िया शुरुआत
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब किंग्स ने बढ़िया शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज राहुल और मयंक अग्रवाल ने मुंबई के सभी गेंदबाजों की खबर ली। मयंक अग्रवाल ने ट्रेंट बोल्ट के एक ओवर में दो चौके लगाकर अपने बल्लेबाजी का गियर बदला। देखते ही देखते पावरप्ले में पंजाब का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 45 रन तक पहुँच गया। सातवें ओवर में अग्रवाल ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर चौका लगाकर पंजाब के 50 रन पूरे किए।