इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 54 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाए।
IPL: पंजाब ने बेंगलुरु को हराया, पावर प्ले में पहुंचने की उम्मीद जिंदा
- खेल
- |
- |
- 14 May, 2022

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए जबकि बेंगलुरु की टीम 155 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।
इसके जवाब में बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 155 रन बना सकी और 54 रनों से मुकाबला हार गई। इस हार के साथ ही बेंगलुरु की टीम अभी भी अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है जबकि पंजाब छठे स्थान पर पहुंच गई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की पारी की शुरुआत जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन ने की। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले 2 ओवर में 30 रन ठोक डाले। पंजाब ने चौथे ओवर में ही अपने 50 रन भी पूरे कर लिए। इसी बीच पंजाब को पहला झटका शिखर धवन के रूप में 60 रनों के स्कोर पर लगा।