आईपीएल का 14वाँ सीजन देश में ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब कोरोना देश में बेकाबू हो गया लगता है। इतने संक्रमण के मामले आ रहे हैं जितने पहले कभी नहीं आए। एक दिन में 1 लाख 31 हज़ार से भी ज़्यादा पॉजिटिव केस। इससे आईपीएल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों, स्पोर्टिंग स्टाफ़ और इससे जुड़े लोगों में कोरोना फैलने का ख़तरा है और यह बीसीसीआई के लिए बड़ी चिंता का विषय है। इसी कारण आईपीएल के लिए कोरोना को लेकर विशेष उपाए किए गए हैं।
आईपीएल: जानिए, 'बेकाबू' कोरोना से कैसे बचाएँगे खिलाड़ियों को
- खेल
- |
- 9 Apr, 2021
आईपीएल का 14वाँ सीजन देश में ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब कोरोना देश में बेकाबू हो गया लगता है। इससे आईपीएल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों, स्पोर्टिंग स्टाफ़ में कोरोना फैलने का ख़तरा है और इसीलिए विशेष उपाए किए गए हैं।

देश में कोरोना के ताज़ा हालात ने बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को समस्या से निपटने के लिए नए उपाय करने के लिए मजबूर किया है। इन नए उपायों में शामिल हैं- हवाई अड्डे पर अलग-अलग आईपीएल चेक-इन काउंटर, हर रोज़ कोरोना टेस्ट और बायो-बबल के लिए अधिकारी की नियुक्ति आदि।