अफगानिस्तान के राशिद खान और नवीनउल हक
और तभी नवीन-उल-हक अपना जादू चलाने के लिए लौट आए। पारी के तीसरे ओवर में लगातार गेंदों (नजमुल हुसैन शांतो और शाकिब अल हसन) का विकेट लेने के बाद, नवीन ने उस उपलब्धि को दोहराया जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता था, डेथ ओवर में। करिश्माई तेज गेंदबाज ने तस्कीन अहमद को आउट किया और फिर मुस्तफिजुर रहमान को सामने फंसाया। दोनों विकेट का गिरना बांग्लादेश को महंगा पड़ा। इसी से मैच पलट गया।