"पूरी इंग्लैंड सीरीज़ 2021 के दौरान अब हमारी रणनीति कमोबेश ऐसी ही रहेगी। वैसे हाल के सालों में विदेशी पिचों पर हालात को देखते हुए हमने अपनी सोच में बदलाव किए हैं, जो इस टीम की सबसे बड़ी ताक़त रही है और ऐसी ज़रूरत महसूस हुई तो आगे भी करेंगे।"
क्या अश्विन क्रिकेट में उत्तर-दक्षिण के भेदभाव के शिकार हैं?
- खेल
- |
- |
- 14 Aug, 2021

क्या कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर चार तेज़ गेंदबाज़ों को लेने की ग़लती की है या वे इंग्लैड सीरीज़ 2021 के बचे हुए तीन मैचों में अश्विन को शामिल कर ग़लती सुधारेंगे?
लॉर्ड्स टेस्ट के शुरू होने से पहले विराट कोहली ने रविचंद्रण अश्विन के प्लेइंग इलवेन में नहीं चुने जाने के सवाल पर अपना जवाब कुछ इस अंदाज़ में दिया था।
शार्दुल ठाकुर के अनफ़िट होने के बावजूद कोहली ने ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया, लेकिन अश्विन को फिर से नज़रअंदाज़ कर गये।