क्वीन विक्टोरिया के नुमाइंदों ने जहाँ-जहाँ की धरती पर पैर रखे, वहाँ-वहाँ के देशों में क्रिकेट एक धर्म है। और सोशल मीडिया इस धर्म का नया कथावाचक। इससे पहले कथा बांचने का काम अख़बार, क्रिकेट सम्राट, विजडन इत्यादि जैसी पत्रिकाएँ करती थीं। इस कथा में कालांतर से एक कहानी-विधा चली आ रही है- प्राचीन काल में ऋषि विवियन रिचर्ड्स ध्यानमग्न होकर बैटिंग कर रहे थे। पर ग्रेग थॉमस ने अपनी गेंदों से उनका ध्यान तोड़ काफ़ी परेशान कर दिया। विव किंकर्तव्यविमूढ़ हो गए। ऐसा लगा गेंद उनको दिख नहीं रही थी। तत्पश्चात थॉमस उवाच- “गेंद गोल है, लाल है, मार के दिखाओ”। अगली गेंद पर विव ने इतनी जोर से मारा कि गेंद स्टैंड में खो गई। अब ऋषि विव ने थॉमस से कहा- “तुम्हें तो पता ही है गेंद कैसी है, खोज के लाओ।” इस विधा को स्लेजिंग कहते हैं।
क्रिकेट में स्लेजिंग - यानी माँ, बहन, वेश्या और शिट...
- विचार
- |
- 29 Mar, 2025
इस साल वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बैन होने के बाद नये ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा था कि हमारी टीम अब स्लेजिंग नहीं करेगी। लेकिन भारत के साथ मैच में टिम पेन ने स्लेजिंग को पुनर्जीवित कर दिया है। जानिए, क्या है स्लेजिंग।

टिम पेन स्लेजिंग को जीवित कर रहे हैं
अमूमन मैं क्रिकेट नहीं देखती, बस अति-भावुकता वाले देशभक्ति से ओत-प्रोत भारत-पाकिस्तान के मैचों में जनता का उत्साह देखकर कुछ देर बैठ जाती हूँ। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जनता में एक नये किस्म का उत्साह देख रही हूँ- ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन द्वारा स्लेजिंग जैसी विधा को पुनर्जीवित कर देने का दिसंबर कांड। टिम पेन ने पहले तो भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय से कहा- “तुम्हारा कप्तान विराट कोहली अच्छा खिलाड़ी तो है, पर मुझे नहीं लगता कि एक इंसान के तौर पर तुम उसे पसंद करोगे।” फिर रोहित शर्मा से कहा- “अगर तुम इस गेंद पर छक्का मार दो तो मैं तुम्हारी मुंबई इंडियंस टीम में आ जाऊँगा।” पूरी जनता लहालोट हो रही है कि टिम पेन ने इतने अच्छे से स्लेजिंग की वरना स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम तो गाली ही देने लगती थी।
पत्नि को तो बख़्श दो!
मैंने स्लेजिंग का इतिहास पढ़ा। इसके बाद मुझे स्लेजिंग की दो कुख्यात घटनाएँ याद आईं- 2008 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू सायमंड्स और हरभजन सिंह वाला मंकीगेट कांड। जो कि संभवतया गाली से शुरू होकर रेसिस्ट कमेंट तक पहुँच गया था। दूसरा, इस घटना के दस साल बाद ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के बीच हुई स्लेजिंग। वॉर्नर की पत्नी को लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी और दर्शकों ने बहुत भद्दी-भद्दी बातें कहीं जिसके जवाब में वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों ने बॉल टेंपरिंग जैसे दुस्साहसी और मूर्खतापूर्ण काम को अंजाम दिया और अंततः टीम से ही बैन कर दिये गये। ये ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय शर्म का विषय बन गया।
तुम उस बदसूरत वेश्या से डेट कर रहे थे!
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान मार्क वॉ ने एडम परोरे से कहा- “मैं तुमको कई वर्षों से जानता हूँ। तुम तब भी बेकार थे और अब भी बेकार हो।” परोरे ने कहा- “हाँ, और मुझे याद है कि तुम उस बूढ़ी बदसूरत वेश्या को डेट कर रहे थे। और अब तुमने उससे शादी कर ली है।” इसके बाद परोरे ने और भी गालियाँ दीं। इसी तरह