अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रिद्धिमान साहा को धमकी दी गई है। वह भी इसलिए कि इंटरव्यू नहीं दिया। धमकी देने वाला एक तथाकथित 'आदरणीय' पत्रकार है। यह आरोप साहा ने ही लगाया है। तो सवाल है कि आख़िर यह 'सम्मानित' पत्रकार कौन है?
रिद्धिमान साहा को धमकी देने वाला तथाकथित 'आदरणीय' पत्रकार कौन?
- खेल
- |
- 21 Feb, 2022
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रिद्धिमान साहा सुर्खियों में क्यों हैं? पूर्व खिलाड़ी क्यों कह रहे हैं कि साहा को उस पत्रकार का नाम बताना चाहिए जिसने उनको कथित धमकी वाले संदेश भेजे?

रिद्धिमान साहा ने इस धमकी देने वाले पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने धमकी वाले वाट्सऐप संदेशों को सार्वजनिक किया है। साहा ने उन संदेशों के स्क्रीनशॉट को ट्वीट किया है और लिखा है, 'भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदान के बाद... एक तथाकथित 'आदरणीय' पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ा है! पत्रकारिता इस हद तक चली गई है।'