अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रिद्धिमान साहा को धमकी दी गई है। वह भी इसलिए कि इंटरव्यू नहीं दिया। धमकी देने वाला एक तथाकथित 'आदरणीय' पत्रकार है। यह आरोप साहा ने ही लगाया है। तो सवाल है कि आख़िर यह 'सम्मानित' पत्रकार कौन है?