मणिपुर हिंसा को कैसे शांत किया जाए, अभी यह उपाय ढूंढने की बीजेपी की परेशानी दूर भी नहीं हुई है कि वह एक और परेशानी में फँसती हुई दिखाई दे रही है। बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर कुकी उग्रवादी समूह से संबंध रखने के आरोप लगे। इन आरोपों के बाद अब हिमंत बिस्व सरमा ने मणिपुर स्थित कुकी उग्रवादी संगठन से कोई संबंध होने से इनकार किया है। कांग्रेस ने 2017 के मणिपुर चुनाव के लिए कुकी उग्रवादी समूह की कथित रूप से मदद लेने के लिए कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी एनएसए के तहत सरमा की गिरफ्तारी की मांग की थी।