बुलंदशहर पुलिस ने 3 दिसंबर को हुई हिंसक वारदात के 22 अभियुक्तों के ख़िलाफ़ कुर्की-जब्ती का फ़रमान जारी कर दिया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 82 का प्रयोग करते हुए शहर में मुनादी करवा दी गई है और अभियुक्तों के तस्वीरें भी जारी कर दी गईं हैं। पुलिस सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है।