भारतीय सेना ने नगालैंड में हुई गोलीबारी और इसमें नागरिकों की मौत की जाँच कराने का एलान किया है। सेना ने कहा है कि इस पूरे घटना की जाँच उच्चतम स्तर पर कराई जाएगी।
नगालैंड फायरिंग की 'उच्चतम' स्तर पर जाँच होगी, सेना ने कहा
- राज्य
- |
- 5 Dec, 2021
नगालैंड के ओटिंग गाँव में हुई गोलीबारी की जाँच शुरू करने का एलान भारतीय सेना ने कर तो दिया है, पर सवाल यह है कि इस तरह की वारदात हुई ही क्यों? कहां चूक हुई?

बता दें कि म्यांमार की सीमा से सटे नगालैंड के इलाक़े में हुई गोलीबारी में 12 आम नागरिक और एक सैनिक की मौत हो गई है और कई सैनिक बुरी तरह घायल हुए हैं। यह गोलीबारी मोंग ज़िले के ओतिंग गाँव में हुई।
'एनडीटीवी' ने पुलिस सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि म्यांमार सीमा पर हुई यह घटना 'ग़लत पहचान' के कारण हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने तिरु-ओतिंग सड़क पर घात लगाकर हमला करने की योजना बनाई थी और ग्रामीणों को विद्रोही समझ लिया।
'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ओतिंग गाँव के लोगों का एक समूह एक मिनी ट्रक में सवार होकर घर लौट रहा था, तभी उन्हें गोली मार दी गई।